कैथल। मुंबई के बांद्रा में शनिवार रात को एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कैथल के गांव नरड़ निवासी गुरमेल का नाम सामने आया। बदमाश गुरमेल पर साल 2022 में एक युवक की हत्या का केस दर्ज है। इस मामले में वह जमानत पर बाहर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि जेल में ही वह लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया था। जमानत के बाद वह मुंबई चला गया था। बदमाश के बारे में बाकी जानकारी जुटाई जा रही है।
डेढ़ महीने पहले घर आया था गुरमेल
बदमाश गुरमेल के घर से सूचना मिली है कि गुरमेल करीब डेढ़ महीना पहले घर से गया था। छोटे भाई को बोला था कि वह हरिद्वार जा रहा है, लेकिन उसके बाद से घर नहीं आया था। गुरमेल कोई काम भी नहीं करता था। बताया जा रहा है कि बीपीएल कार्ड के भरोसे ही परिवार का गुजारा हो रहा है।