राजपूत धर्मशाला में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
मुजफ्फरनगर। विजयदशमी के पावन अवसर पर राजपूत समाज द्वारा रामपुरम सोसाइटी में स्थित रामपुरम धर्मशाला में राजपूत समाज के लोगों ने एकत्रित होकर प्रभु श्री राम की प्रतिमा पर तिलक कर व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर श्रीमद् भागवत गीता व शस्त्रों का पूजन किया। समाज के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से त्रिशूल व तलवारों पर तिलक चंदन लगाकर एवं कलावा बांधकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद राजपूत समाज के अतिथि गणों ने अपने-अपने विचार सभी के समक्ष रखें। उन्होंने बताया कि राजपूत समाज सदियों से शस्त्र पूजन करता रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी ने अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि दशहरे के मौके पर राजपूत समाज के लोग परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन करते हैं. इसके अलावा, हवन-पूजन भी किया जाता है. इस दौरान, लोगों ने यज्ञ में आहुति देकर परिवार में सुख-शांति की कामना करते है।
इस मौके पर अमित सिंह पुंडीर, सुभाष चौहान, पंकज राणा, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार राणा, दीपक पुंडीर, अनुज, संजय राणा, प्रमोद पुनीत, जय प्रकाश पुंडीर, दिव्या प्रताप राणा, नीरज सोलंकी, अमरीश पुंडीर, महेश चौहान, राहुल चौहान, राजेंद्र सिंह सहित राजपूत समाज के लोग एवं रामपुरम कॉलोन वासी मौजूद रहे!
" "" "" "" "" "