Breaking news
बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर
SSP श्लोक कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही,
डेढ़ लाख का इनामी बदमाश हुआ ढेर,
दुर्दांत अपराधी राजेश पुलिस मुठभेड़ में ढेर,
जनपद बुलंदशहर से एक लाख का और अलीगढ़ से 50 हजार का इनामी था दुर्दांत अपराधी राजेश, राजेश पर लगभग लूट, डकैती व गैंगस्टर इत्यादि के लगभग 50 मुकदमे दर्ज थे,
मारे गए बदमाश से हथियार वाहन बरामद
मारे गए बदमाश राजेश के ऊपर लूट व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध के मुकदमे दर्ज थे,
CO अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई मुठभेड़, अहार थाना प्रभारी व एक सिपाही को भी लगी गोली, CO की बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचायी उनकी जान, CO की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली,
CO गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बदमाश को किया ढेर,
थाना अहार का बड़ा दुर्दांत बदमाश था राजेश,
मुठभेड़ को लीड करने वाले CO गिरजा शंकर त्रिपाठी अब तक लगभग 45 फुल एनकाउंटर।
" "" "" "" "" "