देहरादून। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा आज मनाया जाएगा। रेसकोर्स, परेड ग्राउंड, लक्ष्मण चौक, प्रेमनगर, पटेलनगर में भव्य आयोजन होंगे। लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू नेशनल स्कूल के मैदान में इस बार शहर का सबसे बड़ा पुतला रावण 60 फीट, कुंभकरण 55 व मेघनाद 50 फीट का दहन होगा।
पुतला दहन का कार्यक्रम छह बजकर पांच मिनट से रात साढ़े आठ बजे तक चलेगा। यहां आकर्षण, रंगीन लाइट के साथ रावण, मेघनाद कुंभकर्ण के पुतले तैयार किए गए हैं। जिन्हें मखमली ड्रेस के साथ ही रंगीन कागज से तैयार किए गए हैं। आखों व शस्त्रों में रोशनी होगी।