नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल दिखा। कोलकाता मुख्यालय वाले बंधन बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी से अधिक उछल गए। इसकी वजह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक फैसला है, जिससे बंधन बैंक की मैनेजमेंट से जुड़ी समस्या हल हो गई।
क्या है आरबीआई का फैसला
बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई ने बंधन बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता की नियुक्ति पर मुहर लगा दी। यह फैसला कल शेयर मार्केट बंद होने के बाद आया था, जिसका असर आज दिखा। शुक्रवार को बाजार खुलते ही बंधन बैंक के शेयर एकदम से रॉकेट बन गए।
" "" "" "" "" "