देहरादून। नवरात्र पर आज घरों व मंदिरों में मां दुर्गा के महागौरी व सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा हो रही है। घरों में कंजक पूजन में कंजक के पैर धोकर उन्हें हलवा, पूड़ी, चने का प्रसाद व फल का भोग लगाया जा रहा है। साथ ही उपहार भेंट किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पत्नी गीता धामी सहित कन्या पूजन किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़
देहरादून में शारदीय नवरात्र के अष्टमी व नवमी पूजन एक दिन होने से बाजार में खरीदारी के लिए लोग पहुंचे। कंजक के लिए उपहार व पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए पूजा व परचून की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही। लोगों ने चुनरी, पूजा का सामान, नारियल, प्रसाद आदि की खरीदारी की।
" "" "" "" "" "