मुजफ्फरनगर
बहुजन नायक एवं बहुजन मिशन के दिग्गज नेता मा०कांशीराम की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट,वरिष्ठ सपा नेता विनय पाल प्रमुख,महानगर महासचिव सलीम मलिक,समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल,जिला सचिव रमेशचंद्र शर्मा, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुमित पंवार बारी, समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश हनीफ इदरीसी,समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष तरुण सौदे एडवोकेट, समाजवादी मजदूर सभा जिला महासचिव रामपाल सिंह पाल,सपा नेता मीर हसन,फरमान चौधरी, दुर्गेश पाल आदि ने मान्यवर कांशीराम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों तथा उनके द्वारा किए गए संघर्ष को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा संघर्ष करते हुए पीडीए की एकजुटता व उनके अधिकार तथा आरक्षण संविधान बचाने की जो मुहिम चलाई गई आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सच्चे मन से इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए पीडीए के अधिकारों व आरक्षण संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

