हरिद्वार/रुड़की,

प्रदेश स्तरीय सम्मान कार्यक्रम को लेकर हुई त्यागी समाज की बड़ी बैठक

27 अक्टूबर को चुड़ियाला गांव/रुड़की में होने वाले त्यागी समाज के प्रदेश स्तरीय सम्मान कार्यक्रम की तैयारी के लिए त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति उत्तराखंड की एक बैठक चुड़ियाला गांव में उदय त्यागी के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष पवन त्यागी की अध्यक्षता व प्रदेश महामंत्री प्रदीप त्यागी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में 27 अक्टूबर को चुड़ियाला गांव में त्यागी समाज के होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रतिभावान छात्र एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पवन त्यागी ने कहा कि 27 अक्टूबर को चुड़ियाला गांव में एक प्रदेश स्तरीय सम्मान कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण अंचल के साथ-साथ पूरे राज्य में निवास करने वाले त्यागी समाज के प्रतिभावान छात्रों,समाज के बुजुर्गों और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेवा के सेवानिवृत एयर कमाडोर कमांडो एस.एस. त्यागी व पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के चेयरमैन आर.के. त्यागी होंगे।
त्यागी समाज के प्रदेश प्रवक्ता मा.प्रदीप त्यागी के प्रस्ताव पर 80 वर्ष आयु की बजाए 75 वर्ष आयु पूरी कर चुके समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में सम्मान कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कर सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई

बैठक में प्रदेश संरक्षक जे डी त्यागी, अरुण त्यागी, गजेंद्र त्यागी, पवन त्यागी, प्रदीप त्यागी, धीरेंद्र त्यागी, मा प्रदीप त्यागी, उदय त्यागी, संजय त्यागी, अंकुल त्यागी, नरेंद्र त्यागी, विपिन त्यागी,योगेश त्यागी, प्रियांशु त्यागी, राजू त्यागी, नीरज त्यागी, निरंकार त्यागी, चित्रकुमार त्यागी, सुभाष त्यागी, परमानंद त्यागी, अमित त्यागी, सुनील त्यागी, जयनंद त्यागी आदि उपस्थित रहे।

   

खबर स्रोत्र-प्रदीप त्यागी,रुड़की

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *