जिस युवती के मर्डर में पति सहित ससुराल के कई लोग वांटेड.. वही विवाहिता BF संग लिव इन में रहती मिली

UP के गोंड़ा जनपद में जिस विवाहिता की हत्या के मामले में ससुराल के लोग वांटेड थे … वही युवती साढ़े 3 साल बाद अपने प्रेमी संग लखनऊ के डाली बाग में रहती मिली।

दरअसल 24 साल की कविता की शादी विनय कुमार के साथ 17 दिसंबर 2017 में हुई थी। शादी के 4 साल बाद तक कविता अपने ससुराल में ठीक रह रही थी लेकिन अचानक कविता एक दिन गायब हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने 26 मई 2021 में कविता को किडनेप करके हत्या का आरोप लगाकर विनय और परिवार पर दहेज हत्या में पति विनय कुमार देवर निरंजन, रतन और नंद व सास पर FIR दर्ज कर दी।जिसके बाद आरोपी सुसराल पक्ष HC गया और जांच की मांग की। वही कविता के पति विनय कुमार ने भी कविता के परिजनों पर अपनी पत्नी के अपहरण कर बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट दर्ज दी,

मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस को तलब किया लेकिन पुलिस द्वारा जांच किए जाने में कहीं पर भी कविता के विषय में पता लगाने में सफलता नहीं मिली, Gonda SP विनीत जायसवाल ने पुलिस को कविता प्रकरण का खुलासा करने का निर्देश दिया उसके बाद SOG और नगर कोतवाली पुलिस ने तलाश फिर शुरू की जिसके बाद कविता अपने प्रेमी सत्यनारायण गुप्ता के घर लखनऊ स्थित डाली बाग में रहती मिली। पुलिस ने कविता को बरामद कर लिया है,

प्रेमी के साथ रह रही थी कविता :

पुलिस के मुताबिक लखनऊ के डालीगंज में जिस मकान में कविता बरामद हुई है, वह सत्यनारायण गुप्ता का है. सत्यनारायण गुप्ता कविता के मायके सेमरा शेखपुरा गांव के बगल दुर्जनपुर घाट का रहने वाला है.

वह लखनऊ के डालीगंज में मकान बनाकर रहता है. ससुराल से निकलकर कविता सत्यनारायण के पास ही गई थी. वह 3.5 साल से सत्यनारायण के साथ रह रही थी. इस दौरान उसने ना तो अपने ससुराली जनों से संपर्क किया न ही मायके वालों से कोई बातचीत की थी.

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *