[ad_1]
{“_id”:”66e60fe3ba9bb110ba0b9ad4″,”slug”:”pregnant-woman-molested-outside-hospital-husband-beaten-up-dehradun-news-c-5-1-drn1030-501518-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun News: अस्पताल के बाहर गर्भवती से छेड़खानी, पति से मारपीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
I
IIपुलिस ने एक नामजद समेत 10-12 युवकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
I
I
I
Iजिला अस्पताल के बाहर कुछ युवकों ने एक गर्भवती महिला से छेड़खानी कर दी। पति ने विरोध जब किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। युवकों के हमले में दंपती को चोटें आई हैं। पुलिस ने एक नामजद समेत 10-12 युवकों के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
I
I
I
Iएसएचओ डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12.20 बजे कोरोनेशन अस्पताल के बाहर हुई। व्यक्ति ने बताया कि वह गर्भवती पत्नी को लेकर रूटीन चेक-अप के लिए गए थे। अस्पताल के बाहर कुछ युवक उनकी पत्नी से छेड़खानी करने लगे। विरोध किया तो उन्होंने व्यक्ति से भी मारपीट शुरू कर दी। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ तो वह पत्नी को लेकर अस्पताल के अंदर चले गए। जैसे ही वह वापस आए तो दीवाकर नाम के युवक के साथ 10-12 युवक दंपती के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में दंपती को कई चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान महिला का मोबाइल भी टूट गया। एसएचओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।I
[ad_2]
Source link