{“_id”:”66e3aa9467eae7a7f90f3884″,”slug”:”uttarakhand-25-places-important-from-tourism-point-of-view-will-be-selected-and-connected-with-air-service-2024-09-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun: पर्यटन की दृष्टि से 25 स्थानों को हेली सेवा से जोड़ा जाएगा, अपर मुख्य सचिव ने ली विभागों की बैठक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बजट भाषण में विभागों की कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक लेते अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा, जिला मुख्यालय के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण 25 स्थान चयनित कर हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को सभी जिलों में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बजट भाषण में प्रदेश के विकास से संबंधित मुद्दाें पर विभाग प्राथमिकता से कार्य करें। प्रदेश में असुरक्षित पुलों का शीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाए। ऐसे सभी पुलों के निर्माण के लिए एक महीने में डीपीआर बनाई जाए।
विभिन्न स्थानों पर नदी के ऊपर से आवागमन के लिए संचालित असुरक्षित ट्रालियों को भी हटाकर वैकल्पिक मार्गों का निर्माण किया जाए। एसीएस आनंद बर्द्धन ने कहा सरकारी विद्यालयों में आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए बजट उपलब्धता के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।