{“_id”:”66e3ac8af8e689bd99067355″,”slug”:”meeting-to-appoint-members-of-lokayukta-selection-committee-on-15th-uttarakhand-news-in-hindi-2024-09-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: लोकायुक्त चयन समिति के सदस्य बनाने के लिए 15 को बैठक, कुछ नामों का पैनल तैयार किया गया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति की बैठक में सदस्य बनाने पर विचार होगा। इसके लिए कुछ नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिनमें से किसी एक नाम पर समिति निर्णय लेगी।
सीएम धामी – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति में एक और सदस्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को बैठक होगी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में न्यायिक सेवा से संबंधित व्यक्ति को चयन समिति का सदस्य बनाने पर विचार होगा। इसके लिए कुछ नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिनमें से किसी एक नाम पर समिति निर्णय लेगी। समिति का गठन होने के बाद लोकायुक्त की चयन प्रक्रिया शुरू होगी।