[ad_1]

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरसात के बाद राज्य में सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु को इस संदर्भ में निर्देशित किया गया है। विदित है कि भारी बारिश की वजह से राज्य में सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई सड़कें पूरी तरह वॉशआउट हो चुकी हैं तो कई जगह सड़कों पर गड्डे बन गए हैं। इस वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़कों की वजह से कई जगहों पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी खराब हो चुकी सड़कों को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही बरसात खत्म हो इस कार्य को तत्परता के साथ अभियान चलाकर पूरा किया जाए ताकि लोगों की परेशानियों को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बरसात की वजह से टूटी सड़कों को ठीक करने पर भी फोकस किया जाए।

सड़कों के गड्ढों का वीडियो सोशल मीडिया पर डालूंगा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में पहली ही बारिश में सड़कें धुल जा रही हैं। देहरादून ही नहीं पूरे राज्य में गड्ढों के बीच सड़कें ढूंढनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही सड़क पर उतरकर खुद वीडियो बनाकर पोस्ट करेंगे। ऐसे में सरकार को चेत जाना चाहिए। कहा कि बदहाल सड़कों से लोग परेशान हैं।

आरक्षित विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे पूर्व सीएम

रावत ने कहा कि प्रदेश में आरक्षित विधानसभा सीटों में वह उन बूथों का दौरा करेंगे जहां कांग्रेस उम्मीदवारों को कम वोट पड़ा हैं, तथा इसकी तह तक जाने की कोशिश करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ है।

[ad_2]

Source link

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *