[ad_1]


The festival of Radhashtami was celebrated with great

Trending Videos



Iराधाष्टमी : शहरभर के मंदिरों में हुए कार्यक्रम, राधा रानी को झूले पर किया विराजमानI

Trending Videos

राजधानी दून में बुधवार को राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। दिनभर हरे राम हरे राम के संकीर्तन की गूंज रही। मंदिरों में राधा रानी को झूले पर विराजमान कर झुलाया गया। इसके साथ ही झांकियों की प्रस्तुति दी गई। सुबह से शाम तक मंदिरों में पहुंचकर भक्तों ने राधा रानी के दर्शन किए।

डीएल रोड स्थित श्री चैतन्य गौडिया मठ में राधा अष्टमी पर्व की धूम रही। यहां सुबह पांच बजे श्री चैतन्य महाप्रभु व श्री राधा रमण जी की मंगला आरती की गई। इसके बाद तीन घंटे तक श्री हरिनाम संकीर्तन चला। दोपहर में राधा रानी का महाभिषेक हुआ। भजनों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा। श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से तीन घंटे तक भजन संकीर्तन किया गया। इस दौरान झांकियों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राधा रानी का महाभिषेक किया गया। पटेलनगर के श्री श्याम सुंदर मंदिर में भजन गायकों ने नाम मेरी राधा रानी जिस ने गाया है बांके बिहारी.. मेरी छोटी सी किशोरी बड़ी प्यारी लागे..आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

[ad_2]

Source link

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *