राष्ट्रीय गुर्जर महासभा ने सम्राट मिहिरभोज की जयंती का आयोजन कर दिया समाज को एकता का संदेश – – – – –
मुज़फ्फरनगर,राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के द्वारा आज ग्राम मांडला में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती का आयोजन कर गुर्जर समाज को एकता, राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा एवं समाज से कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया गया। जहां पधारे समाज के जिम्मेदार प्रतिनिधियों के द्वारा उपरोक्त विषयों पर अपने विचार रखते हुए सम्राट मिहिर भोज के पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. रविन्द्र सिंह गुर्जर एवं समाज के प्रतिनिधि ओमपाल सिंह आर्य टिटोडा, भूपेंद्र सिंह बिजोपुरा, प्रवीण कुमार प्रिंसिपल साहब, प्रदीप सिंह मास्टरजी, वरिष्ठ भाजपा नेता जयकरण चौरावाला, रक्षेन्द्र प्रधानजी, मोनू कोहली, विनीत बैसला, रामफल दरोगाजी आदि ने अपने विचार रखे।
मॉंडला ग्राम से चौ. बिट्टू गुर्जर, अश्वनी खटाना, राजवीर मुखिया सेठपाल सिंह मैनपाल सिंह, रितेश हूण, बालेश्वर सिंह, अमित शर्मा, बिट्टू शर्मा, प्रथम खटाना, भूरा गुर्जर, प्रमोद नम्बरदार, अंकित खटाना, आकाश खटाना, शक्तिमोहन प्रधानजी ताजपुर, चौ. ज्ञानेंद्र सिंह बाबूजी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रीतम सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन चौ. संदीप कुमार गुर्जर एवं चौ. विनेश खटाना ने किया चौ. अजब सिंह गुर्जर कार्यक्रम के अध्यक्ष व चौ. दुष्यंत खटाना संचालक रहे।
" "" "" "" "" "