गुर्जर सद्भावना सभा मुज़फ्फरनगर के तत्त्वाधान में गुर्जर होस्टल रामपुर तिराहा पर आज गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे जनपद मुज़फ्फरनगर के गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति
स्थिति में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बनाई गई।
कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित किया गया कि समाज को नशे से मुक्त कराना है इसी क्रम में सभी उपस्थित लोगो ने हाथ उठाकर कसम ली कि न तो भविष्य में शराब या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करेंगे और न सेवन करने वाले से कोई संबंध रखेंगे।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामपाल सिंह एवं संचालन बीजेपी के युवा नेता अभिषेक चौधरी द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुमार ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी को गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन के पथ पर आगे बढ़ने का कार्य करना चाहिए।
अभिषेक चौधरी गुर्जर ने कहा कि समाज की अग्रिम पंक्ति के लोगों का मूल दायित्व है कि समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास, शिक्षा, स्वावलंबन, जीवन में निरंतर हो रहे नैतिक मूल्यों के पतन आदि गंभीर विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
देशराज चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज में शिक्षा के साथ-साथ व्यापार में भी आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें सामाजिक कुरीतियों जैसी ब्रह्म भोज, कंदूरी, कुंडली मिलान, दहेज प्रथा एवं शादियों में बढ़ रहे डीजे के प्रकोप आदि पर समाज में छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से जागरूकता लाने का कार्य करना चाहिए।
वेदपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको समाज की प्रतिभाओं को संवारने के लिए कार्य करना चाहिए तथा उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के छात्र व छात्राओं हेतू कैरियर कॉउंसलिंग के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए।
ओ पी चौहान जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के युवाओं को समाज से संबंधित जितनी भी गतिविधिया जिला स्तर पर या गांव स्तर पर होती है उनमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा पढ़ लिखकर सिविल सेवा की नौकरियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए साथ ही उन्होंने गुर्जर सद्भावना सभा का सदन के समक्ष गत वर्ष का आय व व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक गुर्जर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामपाल सिंह जी ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओ पी चौहान, बालक राम जी, नवाब सिंह जी, सुरेश कुमार जी, सतपाल चौहान जी, साधु गुर्जर उर्फ नरेंद्र पंवार जी, सुनील प्रधान, मोहित मुखिया, अंकित गुर्जर, सनी मुखिया, प्रवीण सिरोही, मनोज चौधरी, बब्लू ताजपुर, विक्की शेरपुर, त्रिभुवन प्रधान, बिरजेश प्रधान, करणवीर प्रधान, शुभम राणा, पॉपी प्रधान, प्रमोद प्रधान, दौलत प्रधान, डॉ सतीश, बालेंद्र प्रधान, विनोद नेता जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *