मुज़फ्फरनगर,कस्बा बघरा स्थित योगसाधना आश्रम के मुख्य महंत यशवीर जी महाराज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है
सभी सनातनियों को सूचित किया जाता है सलीम ने अपने होटल से संगम नाम नहीं हटाया है इसको 7 सितंबर तक का समय दिया गया था लेकिन इसको सनातन धर्म के लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने में मजा आ रहा है ये अपनी खुली गुण्डागर्दी दिखा रहा है सुप्रीम कोर्ट ने ये अन्तरिम आदेश दिया है कि किसी को नाम लिखने के लिये बाध्य न किया जाये लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश नहीं दिया है की भारत के मुसलमान हिन्दू देवी देवताओं के नाम के बोर्ड अपने होटल ढाबे पर लिखे हम कल सुबह 11 बजे सरकारी अस्पताल से आगे सलीम के होटल पर जाकर संगम लिखा बोर्ड जाकर हटायेंगे हम किसी भी कीमत मुसलमान के होटल पर संगम नाम नहीं रहने देंगे जिला प्रशासन भी संज्ञान में ले ये हिन्दुओं की आस्था से जुडा हुआ प्रश्न है कल यदि वहा कोई गडबड होती हैं उसका जिम्मेदारी होटल वाले व जिला प्रशासन की होगी सभी सनातनी कल सुबह 11बजे रूडकी रोड पर स्थित सलीम के होटल पर पहुंचे ये लडाई हमे जितनी है किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटा जायेगा आप सभी कल बडी संख्या में पहुंचे इस सूचना को सभी के पास भेजे
स्वामी यशवीर महाराज