पुलिस कप्तान नीरज जादोन
हरदोई
गौसगंज पुलिस चौकी की सरकारी जीप संडीला गौसगंज मार्ग पर अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी महिला कांस्टेबल की मौत एक दरोगा दो सिपाही हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर सभी पुलिस के जवान जिला मुख्यालय से कासिमपुर थाने जा रहे थे।
हादसा देख स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तालाब से बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर होने पर महिला सिपाही शशि सिंह व शुभम को संडीला सीएचसी रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने शशि को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल लिया। हादसे के बाद क्रेन मंगाकर जीप को तालाब से बाहर निकाला गया है। जानकारी के अनुसार एक राहगीर को बचाने के लिए ड्राइवर अपना कंट्रोल खो बैठा और जीप तालाब में पलट गई।।
" "" "" "" "" "