हरिद्वार,रुड़की:पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को तिरंगा वितरित कर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई। नगर निगम रूड़की के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डा रमेश पोखरियाल निशंक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी, दर्जा राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिला महामंत्री प्रवीण संधु व अरविन्द गौतम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।