अनुज त्यागी,8171660000
अवगत कराना है कि जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक क्षेत्र में निरन्तर बारिश हो रही है।
● विशेषकर केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग में काफी तेज बारिश हुई है।
● फिलहाल केदारनाथ में स्थिति सामान्य है।
● पैदल मार्ग पर स्थित चौकी लिंचोली एवं चौकी भीमबली क्षेत्रान्तर्गत भारी बारिश के चलते पैदल मार्ग कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुए है। इन स्थानों में यात्रियों को सुरक्षित ठहराया गया है।
● ऊपरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते गौरीकुण्ड एवं सोनप्रयाग में नदी का जल स्तर कुछ समय के लिए बढ़ने पर फिलहाल की स्थिति में कुछ कम हुआ है।
● जिला पुलिस व प्रशासन की टीमें अलर्ट स्थिति में हैं।
खबर स्रोत्र रुद्रप्रयाग पुलिस

