देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में कांवड़ियों के चरण धोकर और फूल माला पहना कर सभी शिवभक्तों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा आधुनिक भारत की सबसे बड़ी यात्रा है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, आदेश चौहान, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल आदि शामिल रहे।