मुज़फ्फरनगर, शाहपुर: जनपद की रक्तदान सेवा में अग्रणी मिशन वन्देमातरम द ट्रस्ट को महादेव सेवा फाउंडेशन ने वेस्ट बंगाल के आसनसोल में 1971 युद्ध के महानायक कर्नल हेमसिंह शेखावत द्वारा सम्मानित किया गया।
मुजफ्फरनगर की मिशन वन्देमातरम द ट्रस्ट जनपद मुज़फ्फरनगर, मेरठ, शामली, सहारनपुर में रक्तदान करने व उपलब्ध कराने में अग्रणी है। ट्रस्ट द्वारा अब तक 130 रक्तदान शिविर आयोजित कर लगभग 18 हजार यूनिट रक्तदान कराकर मेरठ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर शामली के ब्लड बैंकों को दिया जा चुका है। लगभग 15 हजार यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके अलावा गम्भीर मरीजो को लगभग 2 हजार यूनिट (एसडीपी जंबो पैक) प्लेटलेटस यूनिट भी मरीजो को उपलब्ध करायी जा चुकी है। मिशन वंदेमातरम द ट्रस्ट की उपलब्धि को देखते हुए महादेव सेवा फाउंडेशन द्वारा आसनसोल वेस्ट बंगाल आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए निमंत्रण भेजा। जंहा पर 1971 के युद्ध के महानायक कर्नल हेम सिंह शेखावत व महादेव फाउंडेशन की वैशाली पांड्या द्वारा मिशन वन्देमातरम ट्रस्ट की और से कार्यक्रम में पहुंची वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य अनिता राठी को सम्मानित किया गया। मिशन वन्देमातरम द ट्रस्ट के दीपक पंघाल ने बताया कि ट्रस्ट को मिला सम्मान ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों व रक्तदाताओ की रक्तदान सेवा को मिला है।

फोटो परिचय: मिशन वन्देमातरम द ट्रस्ट की अनिता राठी को सम्मानित करते कर्नल हेमसिंह शेखावत व वैशाली पांड्या

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *