हाथ जोड़कर अपराध से तौबा करता घायल बदमाश अफसर

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा डकैती के अभियोग में वांछित व 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया घायल/गिरफ्तार।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डकैती के अभियोग से सम्बन्धित पीली व सफेद धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल के के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.07.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस की बुढाना मोड चौकी से आगे मीरापुर रजवाह पटरी पर लूट के अभियोग में वांछित व 25 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये सफेद व पीली धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 15.07.2024 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शहाबुद्दीन रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.07.2024 को पुलिस मुठभेड में डकैती की घटना में शामिल चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना में डकैती की योजना तथा डकैती में शामिल कुछ और अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये जिनमें से 03 अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्तगण को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2024 को गिरफ्तार किया गया था तथा 01 वांछित अभियुक्ता को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 28.07.2024 को गिरफ्तार किया गया था।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त डकैती की घटना तथा योजना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त अफसर उर्फ सोनू की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। आज दिनांक 29.07.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस बुढाना मोड पर चैकिंग कर रही थी । इसी दौरान थाना कोतवाली नगर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि डकैती की उक्त घटना का मुख्य अभियुक्त तथा 25 हजार का ईनामी मीरापुर रजवाहा पुल के पास किसी का इन्तजार कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त की घेराबन्दी की गयी अभियुक्त द्वारा खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए बदमाश को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर निरन्तर फायरिंग जारी रखी। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ की गयी सूक्ष्म फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डकैती के अभियोग से सम्बन्धित सफेद व पीली धातु के आभूषण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1. अफसर उर्फ सोनू उर्फ मुल्ला पुत्र अफजल निवासी चंधेडी रोड सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी
✅ सफेद धातु के आभूषण- 470 ग्राम।
✅ पीली धातु के आभूषण- 29 ग्राम।
✅ 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताथ में गिरफ्तार अभियुक्त अफसर उर्फ सोनू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसने दिनांक 15.07.2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां पर डकैती की घटना कारित की थी। डकैती में ज्वैलर्स के यहां से मिले आभूषणों को हमने आपस में बांट लिया था। हमारे कुछ साथियों को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में तथा कुछ को बाद में पकड लिया था। मैं तभी से पुलिस से छिप कर रह रहा था। आज मैं मुजफ्फरनगर अपने हिस्से के आभूषणों को बेचने के इरादे से आया था।

घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2.है0का0 रोहित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3.का0 572 सन्दीप कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. का0 1136 सन्नी कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *