अनुज त्यागी,8171660000
मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने अखिलेश यादव द्वारा x पर पोस्ट की गई मानसून ऑफर 100 लाओ सरकार बनाओ पर रविवार को मुज़फ्फरनगर जनपद में बड़ा बयान देते हुए कहा कि भगवान अखिलेश यादव को सतबुद्धि दे और वह अपने परिवार की चिंता करें भारतीय जनता पार्टी का परिवार अपने आप में सक्षम है और भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है हमारे अपने लोग हैं जो सब अपनी चिंता करते हैं वह अपनी चिंता करें।
दरसअल केंद्र सरकार के बजट का गुणगान करने के लिए आज मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद करना चाहूंगा, मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और विश्व के लोकप्रिय नेता माननीय मोदी जी का धन्यवाद करना चाहूंगा, हमारी केंद्र मंत्री व वित्त मंत्री विमल सीतारमण की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करना चाहूंगा कि देश के चाहे वह अन्नदाता हों, चाहे गरीब हो और महिलाएं व युवा इन सभी को केंद्र में रखकर सरकार इस बजट को लेकर आई है और मुझे खुशी है यह बताते हुए की हमने अपने बजट में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर एवं किसानों के लिए उन्नत कृषि- ऑर्गेनिक कृषि और किसानों को हम लोग ड्रोन योजना के माध्यम से इस तरह की अन्य योजनाओं के साथ, हम गरीबों की बात करें तो 80 करोड़ बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न मिले साथिया आयुष्मान योजना इन सब को 5 साल के लिए आगे बढ़ाया गया, इसी तरह से महिलाओं के लिए चाहे वह रोजगार करती हैं या घरेलू है यह इसके अलावा हॉस्टल से लेकर सभी फैसिलिटेट करने का काम हमारी सरकार केंद्र में केंद्र बिंदु बनाकर हम लोग कर रहे हैं, किस तो खुश है लेकिन नेताओं का मुझे पता नहीं है, देखिए मेरा यही आग्रह है की जो यह पवित्र माह हमारा सावन का चल रहा है तो अपनी आस्था जुडी हुई है एवं जिस तरह से हमारे भोले के भक्त वहां से कावड़ लेकर आ रहे हैं हम सभी लोग उनकी सेवा करें मान सम्मान करें और उनका स्वागत करें, देखिए मैंने कहा ना कि हम लोग जो भी काम करते हैं उसे पूरी तैयारी के साथ करते हैं तो प्रशासनिक तैयारियां हैं एवं एक व्यवस्था है और समय-समय पर जिस तरह की आवश्यकता है होती हैं प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है और सभी लोग भोलो के स्वागत के लिए खड़े हैं और स्वागत कर रहे हैं, जिस तरह का इनपुट होता है जिस तरह की आवश्यकता होती है सरकार उसे काम करती है, यदि कहीं लाइट की समस्या है तो हम लोग उसे जिला पंचायत के माध्यम से और यदि इस तरह का स्पेसिक क्षेत्र होगा तो हम लोग उसे दिखवा लेंगे, मैं यही कहना चाहूंगा कि अखिलेश जी को भगवान सद्बुद्धि दे और वह अपने परिवार की चिंता करें भारतीय जनता पार्टी का परिवार अपने आप में सक्षम है और भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है हमारे पास अपने लोग हैं जो सब अपनी चिंता करते हैं वह अपनी चिंता करें, देखिए हम लोग अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता है और हम लोग जो सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आया है हम उसका सम्मान करते हैं।
" "" "" "" "" "