देवबंद के गांव केंदुकी में 40 लाख की लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, अधिकारी मौन
जिले में हुआ करोड़ों रुपए का घोटाला
निर्माण के कुछ महीने बाद ही स्वास्थ्य केंद्र का हिस्सा जमीन पर गिरा
40 लाख की लागत से हुआ था स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
सहारनपुर,देवबंद। संवाददाता
देवबंद के गांव केंदुकी में उत्तर प्रदेश विकास निगम द्वारा निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। केंद्र के निर्माण के लिए आए लाखों रुपए बंदर बांट कर दिए गए। जिसके चलते उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण से पहले ही गिरने लगा है। घटिया सामग्री लगाई जाने से नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की जांच की गुहार लगाई है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई के लाख दावे करती हो लेकिन जमीनी स्तर पर सच्चाई कुछ और है। देवबंद के गांव केंदुकी में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश विकास निगम (यूपीसीएल) द्वारा कराया गया था। जनपद में एक दर्जन से अधिक गांव में उक्त केंद्र बनाए गए हैं ।जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना था। लेकिन केंद्र तो बन गए आज तक ना तो यहां चिकित्सक तैनात किए गए और ना ही स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की गई। घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के चलते यह धराशाई होने लगे हैं। सूत्रों की माने तो एक केंद्र को बनाने में करीब 40 लाख रुपए का खर्चा आया था। करोड़ों रुपए के घोटाले में स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे रहा और कार्यदायी संस्था ने मौके पर जाना भी उचित नहीं समझा।
गौरतला बुक की यूपीसीएल निगम द्वारा ही तल्हेडी बुजुर्ग में करीब 9 करोड रुपए की लागत से आईटीआई का निर्माण किया था जिसमें भी उच्च स्तर पर भारी घोटाला हुआ। लेकिन कार्रवाई के नाम पर भी यहां मैच खाना पूर्ति हुई। आश्चर्य की बात है देवबंद क्षेत्र में जिस प्रकार से या मामला हुआ स्वास्थ्य विभाग कुंभ कर्णी नींद सोया हुआ है। गांव निवासी शिकायतकर्ता नीरज त्यागी ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए सरकार से 40 लाख रुपए जारी हुए थे। लेकिन कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे मामले में लीपा पोती की जा रही है जिसके चलते यह उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से पहले ही धराशाई होने लगा है। स्वास्थ्य केंद्र का कुछ हिस्सा गिर गया है और कुछ गिरने की स्थिति में है। अब देखना है कि पूरे मामले में शासन क्या कार्रवाई करता है अपने आप में बड़ी बात होगी।
आइजीआरएस पोर्टल पर डाली गई शिकायत, अधिकारी बोले सब ठीक है
देवबंद के गांव केंदुकी में 6 महीने पहले तैयार किए गए उप स्वास्थ्य केंद्र के मामले की शिकायत गांव के ही नीरज त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर की थी। आश्चर्य की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना जांच किए ही रिपोर्ट लगा दी है और रिपोर्ट में सब कुछ ठीक बताया गया है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता तक का नाम भी गलत लिखा गया है। जिसके चलते पता चलता है कि आइजीआरएस पोर्टल को अधिकारी कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "