एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं चारों बच्चे
कन्नौज के समधन कस्बे में चार बच्चे गर्मी के कारण तालाब में नहाने गए थे जहा पर चारों बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई,एक ही परिवार के बताए जा रहे चारो बच्चे, स्थानीय लोगों ने चारों शवों को तालाब से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर तालाब पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और चीख-पुकार शुरू हो गया,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,वही घुटनों की सूचना मिलने पर मौके पर फूल पहुंच गई है जिलाधिकारी भी मौके पर मौजूद है,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बे की घटना,
मृतकों की सूची
1) शादान पुत्र सुहीन, उम्र 12 साल, निवासी गर्दाबाद
2) हसन पुत्र तनवीर, उम्र 11 साल, निवासी गर्दाबाद
3) जुनैद पुत्र जुबीन, उम्र 10 साल, निवासी गर्दाबाद
4) अब्दुल्ला पुत्र सलीम, उम्र 12 साल, निवासी गर्दाबाद