सरूरपुर जैन मंदिर में मोक्ष कल्याणक महोत्सव के दौरान हुआ नाटिका का मंचन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
अतिशय क्षेत्र प्राचीन श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सरूरकर कला में दो दिवसीय मूलनायक चमत्कारी श्री 1008 नेमिनाथ भगवान का 125 वर्ष प्रतिष्ठा पूर्णाउत्सव मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं मंडलीय श्री नेमिनाथ महाअर्चना धूमधाम के साथ मनाई गई। शुक्रवार को एक शाम प्रभु के नाम भजन संध्या एवं नेमिनाथ वैराग्य नाटिका का आयोजन किया गया। इसमें स्यादवाद इंस्टिट्यूट बागपत के चेयरमैन नगेंद्र जैन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके यहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी ने मोती की माला व पटका पहनाकर सम्मान किया। भजन स्वर कमल जैन ज्योति नगर दिल्ली, संगीतकार ऋषभ जैन सरस एंड पार्टी दिल्ली व मंच कलाकार मयूर जैन सागर मध्य प्रदेश ने नेमिनाथ भगवान के एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर भजन सुनाये। पूजन वेदी प्रदाता मृदुल जैन गरिमा जैन श्री जी ज्वैलर्स सदर मेरठ, रजत गंधोदक पात्र भेंटकर्ता राजेंद्र जैन अनुज जैन जोधामल कैलाश चंद जैन सर्राफ परिवार सदर मेरठ रहे। कार्यक्रम सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेय सागर जी मुनिराज व क्षुल्लक प्रज्ञानश सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम का संचालन बाल ब्रह्मचारी नमन जैन ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, महामंत्री प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष मनीष जैन, उप कोषाध्यक्ष सचिन जैन, मंत्री आशीष जैन, उप मंत्री दीपक जैन, सांस्कृतिक मंत्री गौरव जैन, प्रदीप जैन, बॉबी जैन, अमन जैन आदि समेत काफी श्रद्धालु उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "