अनुज त्यागी /राजसत्ता पोस्ट

ऑनलाइन शॉपिंग से बाजारों में व्यापार हुआ चौपट

मुज़फ्फरनगर।आज सयुंक्त उद्योग व्यापार मण्डल जनपद मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया जिसमे ऑनलाइन बिक्री पर व्यापारियो को हो रहे नुकसान पर विस्तार से लिखा गया ओर मांग की गई कि ऑनलाइन शॉपिंग तुरंत बन्द की जाये

व्यापारी सतनाम सिंह हंसपाल ने बताया पिछले दो साल कोरोना काल में छोटे व्यापारियों का कारोबार बिल्कुल डूब चुका है ऊपर से ऑनलाइन शॉपिंग होने से बाजारों में व्यापार बिल्कुल चौपट हो चुका है,ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में इस बार व्यापारियों को मंदी की ऐसी मार पड़ रही है कि उन्हें अपना खर्चा तक निकालना मुश्किल हो गया,त्योहारों के समय पर ऑनलाइन शॉपिंग के कारण बाजार में बिल्कुल मंदी नजर आ रही है दूसरी ओर आनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी के मामलों में भी वृद्धि हो रही है।

ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से संजय मित्तल अध्यक्ष, अशोक बाटला चेयरमेन,प्रमोद मित्तल महामंत्री,विश्वदीप गोयल संयोजक, राहुल वर्मा संयोजक,महेश चौहान,सरदार सतनाम सिँह हँसपाल,प्रवीण खेड़ा,अजय सिंघल,गोपाल मित्तल,निशांक जैन संयोजक, अमित गर्ग संयोजक, दीपक नारंग आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *