मुजफ्फरनगर,3 जुलाई बुधवार:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आज शिव चौक पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान ने कहा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हिंदू धर्म विरोधी मानसिकता फिर एक बार सबके सामने आ गई है वह समय-समय पर हिंदू धर्म को टारगेट करते रहते हैं कार्तिक ने आगे कहा राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर सनातन संस्कृति पर संसद में टिप्पणी की है जिस पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, इस दौरान मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा , दिनेश धनगर ,निकुंज ,आदेश शर्मा, प्रशांत गौतम,संजू त्यागी, जय गुर्जर, आदिप सिंगल ,मन्नू धीमान विक्की गो सेवक ,विनीत प्रजापति आदि शामिल रहे।।