हरिद्वार,आचार्य योगेश भारद्वाज जी द्वारा स्थापित दिल्ली हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित आर्ष विद्याकुलम् के प्रकल्प पाणिनि आर्ष विद्याकुलम, गुरूकुल बढ़ेडी, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश में तीन दिवसीय ओपन नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन विगत 28 जून से आरम्भ होकर कल 30 जून को समापन हुआ । इस बॉक्सिंग कॉम्पिटिशन मे कई राज्यों से विभिन्न अकादमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
बॉक्सिंग कॉम्पिटिशन के समापनीय अवसर पर श्रीमती यशिका चौहान धर्मपत्नी श्रीमान सांसद महोदय चंदन चौहान जी बिजनौर लोकसभा जी मुख्य अतिथि के रूप मे रही और उनके साथ नरेंद्र पावर साधु गुर्जर जिला संयोजक हिंदू संघर्ष समिति चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर प्रबंधक महादेव आईटीआई अंजेश गुर्जर भाजपा नेता राजवीर ठेकेदार रहे। इस पूरे भव्य कार्यक्रम मे उत्साहवर्धन-मार्गदर्शन हेतू अतंरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर मेरी कॉम के कॉच , स्वामी कर्मवीर जी महाराज, अर्जुन अवार्डी अनुज चौधरी DSP उत्तरप्रदेश, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी , गुरूकुल सहयोगी श्री आर• पी• सिंह, ब्रजपाल सिंह जी , रामकुमार जी, वानप्रस्थी नरेंद्र मुनि,आदि महानुभावो की उपस्थित रही । इस पूरे बॉक्सिंग कॉम्पिटिशन मे गुरूकुल के ब्रह्मचारी मुकुल,आदित्य,यश,गोविन्द, दीपांशु,आदित्य2nd,शिवा, दिलजीत,ओमदेव,लविश,आदि ने स्वर्ण पदक व नैतिक , रूद्राक्ष, रूद्र, प्रिंस,आदि ने रजत पदक एवं भूपेश,माधव आदि ताम्र पदक जीता ।
कार्यक्रम के सभी आयोजक, सहयोगी , बॉक्सिंग कॉच, प्रतिभागियो का पाणिनि आर्ष विद्याकुलम गुरुकुल बढ़ेडी ,मुजफ्फरनगर अभिनंदन करता है।