वेस्ट बंगाल,दिनांक 19 जून 2024 (गुरुवार) को लगभग 1010 बजे पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बालूपारा के सर्तक सीमा प्रहरियों ने बांग्लादेशी महिला निवासी गांव-पालपारा, जिला-ताकुरगांव (बांग्लादेश) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह बिना बाड वाले पैच के माध्यम से भारत से बांग्लादेश तक अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारतीय मुद्रा रूपये 1,000/- एवं 01 मोबाईल फोन बरामद हुआ।

गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी (महिला) ने बताया कि वह कोलकाता से आ रही थी जहां वह 09 साल से नौकरानी के रूप में काम कर रही थी और बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए अवैध रूप से बांग्लादेश जाना चाहती थी, लेकिन अवैध रूप से सीमा पार करने से पहले, सतर्क बीएसएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी नागरिक (महिला) को सद्भावना के तौर पर बीएसएफ द्वारा आईसीपी हिली में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया, जबकि जब्त की गई भारतीय मुद्रा और मोबाइल सिम को हिली में प्रिवेंटिव यूनिट कस्टम को सौंप दिया गया।

दिनांक 01 जनवरी 2024 से 20 जून 2024 तक सीमा सुरक्षा बल द्वारा कुल 09 (पुरुष-03, महिला-03 और बच्चे-03) गिरफ्तार किये गए बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया है।


सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर श्री सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हंै ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।

——–

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *