अधिवक्ता ने लिखा खुला पत्र : स्वयं को जनप्रतिनिधियों के करीब बात कर भू माफिया देवबंद में कर रहे हैं अवैध कब्जे
अधिवक्ता ब्रह्म सिंह पुंडीर का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र भू माफियाओं पर लगाए गंभीर आरोप
जवाब में भाजपा नेता ने भी अधिवक्ता को भेजा पत्र, कहा सिद्ध करिए होगी कार्रवाई
सहारनपुर, देवबंद।
देवबंद के वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्म सिंह पुंडीर का सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। वायरल पत्र में अधिवक्ता द्वारा देवबंद में भूमाफियाओं माफिया द्वारा गरीब लोगों की जमीनों पर किए जा रहे कब्जे के मामले में कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया गया है उक्त भूमिया स्वयं को सत्ता पक्ष के नेताओं के करीब दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जहां एक और भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वचनबद्ध नजर आती है तो वहीं देवबंद में भूमाफियाओं का बढ़ता आतंक सरकार के लिए सर दर्द बन गया है। गांव जड़ौदा जट निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्म सिंह पुंडीर द्वारा पुलिस और प्रशासन को खुला पत्र लिखकर भूमाफियाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता का आरोप है कि देवबंद नगर के आसपास और बडगांव क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं स्वयं को सत्ता कि जनप्रतिनिधियों का नजदीकी बताते हैं और उनके आसपास इर्द-घूम घूमते हैं। अधिकारियों को सत्ता पक्ष के नेताओं का गरीबी बताकर फर्जी दस्तावेज के बहाने गरीब और निर्धन लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। अधिवक्ता का आरोप है कि कुछ पुलिस अधिकारी भी इन भूमाफियाओं से मिले हुए हैं जो जमीन कब्जाने में भू माफियाओं का पूरा सहयोग कर रहे हैं। अधिवक्ता ब्रह्म सिंह पुंडीर ने पूरे मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। उधर अधिवक्ता ब्रह्म सिंह पुंडीर का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देवबंद में सियासी हड़कंप मचा हुआ है।
भाजपा में भूमाफियाओं की नहीं है कोई जगह: अधिवक्ता संदीप शर्मा
अधिवक्ता ब्रह्म सिंह पुंडीर द्वारा प्रशासन को लिखे खुले पत्र के बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सिंधी पर शर्मा ने अधिवक्ता ब्रह्म सिंह पुंडीर के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में किसी भी प्रकार के भू माफिया को गलत कृत्य करने की इजाजत नहीं है। सरकार की जनप्रतिनिधि ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। अगर ऐसी कोई लोग होंगे जो जनप्रतिनिधि का नाम प्रयोग कर सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "