मुजफ्फरनगर,रविवार 16 जून:छपार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे तीनों युवक,
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक बस आज सुबह लगभग 7:30 बजे छपार टोल प्लाजा के निकट नेशनल हाईवे पर सितारा ढाबे पर रुकी थी जिसमें यह तीनों युवक सफर कर रहे थे तीनों ही युवक सड़क पर लगी गन्ने के रस की ठेली पर गन्ने का रस पीने लगे तभी तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी में उन्हें तेजी से टक्कर मार दी इसके बाद तीनों घायलों को पुलिस ने तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान तीनों को डॉक्टर की टीम के द्वारा मर्त घोषित कर दिया गया।
मृतक के नाम अर्जुन व अभिषेक पुत्रगण सुनील व उनके चचरे भाई रोहित पुत्र संजय निवासी नई दिल्ली है।
" "" "" "" "" "