मुज़फ्फरनगर, रविवार 16 जून: युवा गुर्जर महासभा जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा श्री राम पॉलिटेक्निक जीटी रोड मुजफ्फरनगर पर गुर्जर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष चौधरी रवीन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य समाज के बुजुर्ग, उच्चपदस्थ एवं अधिकारी वर्ग मे सेवारत प्रबुद्ध जनों के द्वारा दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र व छात्राओं को सफलता की ओर सकारात्मक अग्रसारित करने हेतू मार्गदर्शन कराना रहा जो मेधावी बालकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ सफलता की सही राह चुनने मे सहायक सिद्ध हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ. बालकराम गुर्जर एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक चौ. नरेंद्र सिंह पंवार उर्फ साधु गुर्जर ने किया। मुख्य अतिथि मेजर संजय गुर्जर, विशिष्ट अतिथि चौ. कलम सिंह, चौ. रामपाल सिंह, मा. सांसद चंदन चौहान की माताजी श्रीमती अनुराधा चौहान जी, सोनिका नागर जी कप्तान महिला कबड्डी टीम यू पी पुलिस, कैप्टन कुलदीप सिंह, सुन्दर सिंह खारी साइबर सुरक्षा सलाहकार, कपिल कुमार मावी पी सी एस, यतींद्र नागर सी ओ यू पी पुलिस रहे, जिन्होंने मेधावियों को सफलता के सूत्र दिए । मुखिया गुर्जर, प्रवेन्द्र भडाना ,जोगिंदर गुर्जर, सतपाल चेयरमैन, सन्तर प्रधान, ओम सिंह प्रधान, महाराज सिंह राजपाल प्रधान, डॉ. रविंद्र गुर्जर, विजय कुमार गुर्जर लेखपाल माण्डला, शिवकुमार ए डी ओ, विनय प्रधान बिजोपुरा विशेष अतिथि रहे। हरेंद्र खतौली, ओमपाल आर्य टिटोडा, ऋषिपाल महाशय, प्रदीप मास्टर, अंजेश गुर्जर,पोरस गुर्जर, उम्मेद गुर्जर, रामफल दरोगा जी, चौधरी विनय कुमार गुर्जर माण्डला का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे गुर्जर समाज के कुल कक्षा बारहवीं के 81 व दसवीं के 76 छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए, काफी मात्रा में समाज के व्यक्ति व अभिभावकगण सम्मिलित हुए।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *