अनुज त्यागी
गाजियाबाद,रविवार 16 जून: मुरादनगर के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मुरादनगर थाना क्षेत्र में रेवड़ी रेवड़ा गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों भरे खड़े कैंटर में टक्कर मारी। 4 मजदूरों की मौत हुई, 18 घायल हुए। ये सभी हरियाणा के सोनीपत से ईद मनाने यूपी के हरदोई व शाहजहांपुर जनपद जा रहे थे। रास्ते में बाथरूम करने के लिए रुके थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया और सभी चार शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस वर्जन
आज दिनांक 16.06.2024 को रात्रि में एक आयशर ट्रॉली जनपद सोनीपत हरियाणा से ईंट-भट्टा मजदूरों को लेकर हरदोई की तरफ जा रहा था। जब यह आयशर ट्रॉली पेरिफेरल एक्सप्रेस वे थाना मुरादनगर क्षेत्र से होकर गुजर रहा था तो कुछ लोग लघु शंका के लिए उतरे। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने आयशर केन्टर को पीछे से साइड मार दी। जिस कारण आयशर ट्रॉली पलट गया। जिससे 4 लोगों की मृत्यु हो गई एवं 18 लोग घायल हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी सीएचसी भेजा गया उसके बाद जिला अस्पताल गाजियाबाद रेफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए इनमें से 09 लोगों को जीटीबी अस्पताल दिल्ली भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है- वीरेन्द्र कुमार,अपर पुलिस उपायुक्त यातायात।
" "" "" "" "" "