हरिद्वार, गुरुवार 13 जून:भारतीय जनता पार्टी,शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके डिफेंस कॉलोनी देहरादून स्थित आवास पर भेंट की और पुष्पमाला व बुके देकर उनकी शानदार जीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने राज्य शैक्षिक स्तर में सुधार हेतू उनसे सहयोग की अपेक्षा भी की।
नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिक्षक समाज के समर्थन व सहयोग के लिए आभार जताया।
इस दौरान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी, स्वतंत्र मिश्रा काशीपुर, जगमोहनसिंह रावत श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल, डॉमहावीर सिंह बिष्ट कोटद्वार, डॉक्टर महावीर मेहता देहरादून राजेश सैनी,जितेंद्र सिंह पुंडीर, अशोक आर्य, वीरेन्द्र प्रभु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।