हरिद्वार,गुरुवार 13 जून: बीती 10 जून दिन सोमवार सुबह 10 बजे एक बच्ची जिसका नाम राधिका (13) वर्ष है वह अपने नाराज होकर अपने घर देव इन्क्लेव रुड़की से निकल गई थी जिसकी लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर भी वायरल थी और लगातार रुड़की पुलिस ने बच्ची का पता लगाने को एक टीम भी गठित कर दी थी,राधिका आज सुबह आगरा से मिल गई है, घर से नाराज होने के बाद वह हरिद्वार पहुंची जहां पर उसको परेशान घूमते देख उसको एक दंपति जो की भरतपुर राजस्थान से हरिद्वार घूमने के लिए आए थे उन्हें मिल गई उन्होंने राधिका को अपने साथ ले लिया और अच्छी तरह से अपने साथ रखा बार-बार पूछते रहे लेकिन बच्ची ने कुछ नहीं बताया दंपति हरिद्वार से अपने घर भरतपुर लौट रही थी इस दौरान ट्रेन में आज सुबह बार-बार पूछने के बाद राधिका ने उन्हें बताया कि वह रुड़की की रहने वाली और अपनी मम्मी से नाराज होकर घर से निकल गई थी इसके बाद उन्होंने राधिका से उसके घर का मोबाइल नंबर लेकर तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी और बताया आपकी लड़की सही सलामत है और हम अब आगरा रेलवे स्टेशन आने वाला है वहीं उतर रहे हैं आप अपनी लड़की को आकर यहीं से ले जाइये,जिसके बाद राधिका के पिता संजीव के द्वारा रुड़की पुलिस को सूचना दे दी है,समाचार लिखे जाने तक लड़की के मामा सागर अपनी भांजी राधिका को लेने के लिए रुड़की से आगरा रवाना हो चुके हैं!!