भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड ने नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर दी बधाई
हरिद्वार:भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता और विकास के अग्रदूत नरेन्द्र मोदी जी का एनडीए का नेता चुना जाना पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व और सम्मान की बात है क्योंकि यहां की जनता ने राज्य की शत प्रतिशत लोकसभा सीटें जिताकर मोदी जी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया है।
मोदी के एनडीए नेता चुने पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी, प्रदेश सहसंयोजक त्रिलोचन सेमवाल, शशिकला कत्याल, डा मधु त्यागी, नंदन अलमिया, डा नवीन भट्ट, राजेंद्र चौहान, सुषमा बालियान, प्रजापति नौटियाल, विरेन्द्र प्रभु, चंद्रपाल परमार, शूरवीर सिंह नेगी,धर्मपाल सिंह, महादेव मैठाणी, गोविंद सिंह रावत, विरेंद्र मुंडेपी, श्रष्टि आहूजा, मनोरमा नैनवाल, यशपाल शर्मा, सुरेंद्र डंगवाल, अशोक सिंह, अनिल नौटियाल, ब्रजेश शर्मा, भुवनचंद्र जोशी, वासुदेवी ओली, अखिलेश धोनी, विनोद पांडे, जयवीर सिंह रावत, दिलीप कठैत, दीपक गौड़, बीना मित्तल व मधसुमन पंत ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास करेगा।