मुज़फ्फरनगर:भाकियू के प्रदेश महासचिव पुरकाजी चेयरमैन जाहिर फारूकी के साथ सैकड़ो लोगों ने पुरकाजी बिजली घर पर जाकर एसडीओ और JE का घेराव किया चेयरमैन पुरकाजी ने पुरकाजी की बदहाल विद्युत आपूर्ति और JE द्वारा नए कनेक्शन ना देना और गरीब लोगो के एक किलोवाट के कनेक्शन को दो किलोवाट में कर देने का जमकर विरोध किया एक लाइनमैन द्वारा कल ढाई घंटे मोबाइल बंद करके गायब होने पर पुरकाजी की लाइट कई घंटे बंद रहने पर जमकर खरी खोटी सुनाई चेयरमैन ने कहा आप सरकार से वेतन लेकर भी जनता का काम नही कर रहे हैं हम बिना पैसों के सेवा करते हैं जनता को जानबूझकर परेशान किया जाएगा तो धूप में सड़क पर बैठाकर इलाज होगा SDO ने बिजली सप्लाई रजिस्टर मंगाकर चेक किया और विभाग की लापरवाही स्वीकार की चेयरमैन अपने समर्थको के साथ दरी लेकर धरने पर बैठने ही गए थे लेकिन SDO और JE ने तत्काल प्रभाव से लापरवाह एसएसओ निर्दोष को सप्लाई से हटाया SDO और JE ने तीन दिन में सभी व्यवस्था सुधार करने का आश्वासन दिया जनता के सभी बिल और कनेक्शन मौके पर कराए गए इस मौके पर सुलेमान नगर अध्यक्ष, आदिल चौधरी युवा नगर अध्यक्ष, नदीम त्यागी मंडल महामहाचिव, सद्दू गौड़, वंश अग्रवाल, कमल, अकील, नसीम, धीरज, खुशनसीब, शमीम, विकास आदि लोग मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *