मुजफ्फरनगर, श्री श्यामा श्याम मंदिर में 23 मई 2024 से चल रहे वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्री मद्भागवत कथा के सम्पूर्ण होने पर आज कान्हा जी के आशीर्वाद से मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया,भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद गृहण किया,मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्ता श्री कपिलदेव अग्रवाल जी (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार) ने भी सभी कार्यकर्ताओं के साथ भंडारे में साफ सफाई,भक्तो को खाना खिलाने आदि की सेवा कार्य भक्ति भाव से किया ,23 मई से चल रहे कार्यक्रम में मंदिर सेवा समिति के सभी कार्यकर्ताओ पंडित हंसराज भारद्वाज,पंडित जगमोहन भारद्वाज,अमरनाथ,अशोक धीमान,मनोज सैन,ललित अग्रवाल,हरीश गोयल ,सुभाष छोछलान,आदित्य अग्रवाल,रामकुमार,देवांश,यशराज,कार्तिक,विपिन,दीपेश,ऋतिक,अखिल,सोमपाल,दीपांशु,आलोक,आदि ने निस्वार्थ भाव से भक्तो को पानी पिलाने की सेवा हो या साफ सफाई की व्यवस्था सब बहुत मेहनत से की,श्यामा श्याम मंदिर के सभी कार्यकर्ताओ ने कथा व्यास गोविंद बृजवासी जी को धन्यवाद देकर विदा किया,और सभी ऐसे भक्तजन जो किसी भी प्रकार से धार्मिक आयोजन में हमारे सहयोगी बने उनका धन्यवाद किया,सभी पत्रकार बंधु जिन्होंने रोजाना कथा की कवरेज आम जन तक पहुंचाई उन सभी को धन्यवाद,
हरीश गोयल
सेवादार कार्यकर्ता