नागल के इस्माईलपुर में आरएस मौरियल पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूल किए गए चिन्हित

बिना मान्यता के चल रहे हैं स्कूल, विभाग ने जुटाया डाटा

सहारनपुर, संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा एक दर्जन से भी अधिक स्कूल चिन्हित किए गए हैं , जिनके पास मान्यता नहीं हैं। बिना मान्यता के ही उक्त स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।

शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अमान्यता प्राप्त स्कूलों को चिन्हित करते हुए बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में नागल के इस्माईलपुर गुर्जर गांव के चौराहे पर स्थित आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल समेत चार स्कूल ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनके पास मान्यता नहीं है और उक्त स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक की पढ़ाई कराई जा रही है।‌ ऐसे स्कूलों को विभाग द्वारा एक लाख रुपए प्रतिदिन जुर्माने के हिसाब से नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब हॉकी शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2012 के संशोधन नियम के मुताबिक अगर कोई भी विद्यालय बिना मान्यता के चला पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक लाख रुपए प्रतिदिन जमाने के हिसाब से वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी। इसी नियम के आधार पर विभाग द्वारा उक्त स्कूलों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।‌ अब देखना यह है कि आगे इस मामले में विभाग क्या कार्रवाई करता है।

अमान्य स्कूलों के खिलाफ उच्च स्तर पर होगी कार्रवाई: डीएम

सहारनपुर डीएम दिनेश चंद्र ने बताया किसी भी क्षेत्र में ऐसे स्कूलों को नहीं चलने दिया जाएगा जिनके पास मानता और समिति का रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है।

प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को दी गई जिम्मेदारी

बिना मान्यता के क्षेत्र में चल रहे विद्यालयों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। जो गांव दर गांव विभाग को ऐसे स्कूलों के खिलाफ गोपनीय रिपोर्ट भेज रही है जो बिना मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा नागल समेत अन्य क्षेत्रों में चार स्कूलों को अब तक चिन्हित किया है। जिनके खिलाफ शिक्षा अधिकार कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बिना मान्यता के कक्षा 12 तक चलता मिला विद्यालय

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नागल खंड शिक्षा क्षेत्र के इस्माईलपुर चौराहे पर स्थित आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। इस स्कूल के पास पांचवी तक की भी मानता नहीं है। जबकि यहां पर कक्षा 11 तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जो शिक्षा के अधिकार कानून का खुला उल्लंघन है। उक्त मामले का पर्दाफाश प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की शिकायत पर की गई जांच में हुआ है। क्योंकि विभागीय रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय के संचालक द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अपने यहां बिना अनुमति के प्रवेश दिया था और जबकि उक्त बच्चों का नाम सरकारी स्कूल में चढ़ा हुआ है जो सरासर गैरकानूनी है।

वर्ज़न…….

शिक्षा अधिकार कानून का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। नियम के विरुद्ध स्कूल चलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अंकुर वर्मा, एसडीएम देवबंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *