मुजफ्फरनगर।गुर्जर समाज के लिए बड़े गर्व की बात है समाज में एक से एक होशियार बच्चे मौजूद है। गांव मंतोड़ी ( जानसठ) के किसान वीरेंद्र सिंह के पुत्र देवांश कुमार ने 12 क्लास में 95.40 % अंक प्राप्त करके ज़िला मुजफ्फरनगर का टॉपर बनकर समाज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर चौ• रविंद्र सिंह गुर्जर ज़िला अध्यक्ष युवा गुर्जर महासभा, आदरणीय यशपाल सिंह पंवार (पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी ) , चौ• ओमपाल सिंह टिटोडा (जिला प्रवक्ता ) व हरेंद्र गुर्जर वाजिदपुर, राजकुमार नेता बीजेपी व सत्यजीत पंवार मौजूद रहे और देवांश को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी का चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया। आज समाज को शिक्षा के मामले में जागरूक होने की जरूरत है ना कि दहेज, बडा मकान, बड़ी गाड़ी, बड़ी शादी व अन्य दिखावटी कार्य से दूर रहने की जरूरत है और समाज को अपने बच्चो की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। बेटियों की पढ़ाई पर जोर देना चाहिए।