मुज़फ्फरनगर- आज हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में दर्जनों हिन्दू संगठन नई मंडी थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने गांव शेरपुर वाले प्रकरण में नई मंडी इंस्पेक्टर बब्लू वर्मा से भेंट कर कार्यवाही पर जानकारी ली और कहा की कुछ असामाजिक तत्व वहाँ का माहौल खराब करना चाहते है हम चाहते है की ऐसे लोगों पर एक बार सख्त कार्यवाही पुलिस की ओर से हो जाए तो इनको सबक मिल जायेगा वहीं इंस्पेक्टर बब्लू वर्मा ने सभी को आश्वासन दिया और कहा की आरोपी क़ोई भी हो बक्शा नहीं जायेगा हम किसी भी क़ीमत पर माहौल खराब नहीं होने देंगे
इस मौके पर- महंत कन्हैया दास गिरी जी,महंत रविवार गिरी जी,जीतेन्द्र प्रधान, सुरेंद्र चेयरमेन,मुनेश कुमार,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष देशराज चौहान, युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुर्जर,विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला महामंत्री एड. वैभव यादव,अंजेश गुर्ज़र,सौरव राय,वाशु शर्मा,शिव कुमार,मनोज सिंह,आकाश कुमार,नीरज सैनी,चेतराम सैनी,कमल कुमार, शीशपाल आदि उपस्थित रहे।।