मुज़फ्फरनगर।आज माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिट का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर का हाईस्कूल का रिजल्ट 98%और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 96% रहा है जिसमें प्रथम स्थान आफिया तथा द्वितीय स्थान मुस्कान तृतीय स्थान अनम प्राप्त किया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान सना इमरान द्वितीय स्थान आलिम तृतीय स्थान अबूजर ने प्राप्त किया। यू पी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं के लिए सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अरशद सम्राट तथा मैनेजर डॉक्टर सम्राट ने उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उज्वल भविष्य की कामना की।विधालय स्टाफ इरफाना अंजुम, शगूफा नाज़, फातिया नाज,फरीदा बानो, इकरा अफशा,मोहम्मद सादिक, मोहम्मद कासान, अमन,आयशा, एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा और सभी ने विधार्थियो की मुबारकबाद पेश की।