मुजफ्फरनगर: लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी ने मोहल्ला ब्रह्मपुरी में डोर टू डोर चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम किया और आने वाली 19 अप्रैल को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह पर वोट करने की मोहल्ले वासियों से अपील की, इस दौरान मांगेराम त्यागी, कश्मीरी त्यागी ,मुकेश त्यागी, विदित त्यागी, शेखर अंकुर त्यागी, विजित त्यागी, सूर्यकांत त्यागी ,अविनाश त्यागी हिमांशु त्यागी आदि लोग रहे मौजूद।।