कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को लेकर बोले प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, बेटा क्षत्रीय कुल में जन्मा हूं, रघुकुल का वंशज हूं, और महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं समय रख लेना तेरे ही समाज में जाकर जहां तू कहेगा वहां आकर जवाब दे दूंगा

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का धमकी भरा वीडियो वायरल

सहारनपुर में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही राजनेताओं के मिजाज भी गर्म होने लगे हैं। देवबंद से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने चुनावी जनसभा के दौरान सहारनपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान में मसूद को खुलेआम धमकी दे डाली। धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहारनपुर की राजनीतिक गर्मा गई है। 2 मिनट 39 सेकंड की वायरल वीडियो में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पर कुंवर बृजेश सिंह एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी समाज के बुजुर्गों के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद वह मंच से ही कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को धमकी देते हुए कह रहे हैं बेटा क्षत्रीय कुल में जन्मा हूं, रघुकुल का वंशज हूं, और महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं समय रख लेना तेरे ही समाज में जाकर जहां तू कहेगा वहां आकर जवाब दे दूंगा, इतना ही नहीं राज्य मंत्री यहां भी नहीं रुकते हैं और वह इससे आगे फिर कहने लगते हैं , यह सामने बैठा हुआ समाज वह है जिसने अकबर हो, गौरी हो, बाबर हो सबसे लड़ाई लड़ी है। क्षत्रीय समाज उसे दल के साथ जाएगा जिसने समाज के महापुरुषों को सम्मान दिया हो। राज्य मंत्री ने कहा की क्षत्रीय राजाओं ने हिंदू धर्म के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी है और समाज आज भी हिंदू समाज के साथ खड़ा है। राज्य मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद सहारनपुर की राजनीतिक गर्मा गई है। अब देखना है कि कांग्रेस प्रत्याशी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को किस तरीके से जवाब देते हैं इस पर लोगों की नजर टिक गई है। गौरतलब हो सहारनपुर के नानौता में राजपूत समाज की महा पंचायत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया था कि राजपूत समाज ने उन्हें समर्थन दिया है जिसके बाद से ही जनपद की राजनीति में भूचाल आया हुआ है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *