सहारनपुर में राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में चुनावी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
6 अप्रैल को सहारनपुर आएंगे पीएम मोदी
कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी में जुटे भाजपाई
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम राधा स्वामी सत्संग मैदान में आयोजित होगा। चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता जुट गए हैं।
चुनावी जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा साथ में देवबंद ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को सहारनपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग के मैदान पर भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस चुनावी जनसभा में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते संगठन के बड़े नेताओं ने सहारनपुर में डेरा डाल लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री समेत भाजपा के कई बड़े नेता प्रधानमंत्री की इस चुनावी विशाल जनसभा को सफल बनाने की तैयारी का जायजा ले रहे हैं। मंडल से लेकर बूथ स्तर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी पार्टी के नेताओं को सौंपी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा
सहारनपुर से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने कहा सहारनपुर में होने वाली पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। सहारनपुर में जिस प्रकार से पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास हुआ है वह अपने आप में सराहनीय है, उन्होंने सहारनपुर की जनता से पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
उधर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी ने बताया प्रधानमंत्री प्रस्तावित चुनावी जनसभा को लेकर तैयारियां की जा रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "