बुलन्दशहर में डबल मर्डर

चाकुओं से गोंदकर फूफा भतीजे की निर्मम हत्या।

ट्रांसपोर्ट नगर के पास गंग नहर की पटरी पर मिला फूफा भतीजे का लहूलुहान शव।

कल तीन बजे ट्रांसपोर्ट नगर से अचानक गायब हो गए थे सुधीर गर्ग और राजीव गर्ग।

गंग नहर की पटरी के पास भतीजे और फूफा के शवों के बीच थी 200 मीटर की दूरी।

चाकू से कई वार कर की गई फूफा भतीजे की निर्मम हत्या।

एआरटीओ में जनसेवा केंद्र पर ऑनलाइन फीस जमा करने का काम करते थे राजीव गर्ग।

एसएसपी समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

परिजनों का आरोप बुलन्दशहर कोतवाली देहात पुलिस ने खोजबीन में बरती लापरवाही।

बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर स्थित गंगनहर की पटरी का मामला।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *