मुजफ्फरनगर:दिनांक 6 दिसंबर 2009 को ग्राम मांडला में पांच व्यक्तियों के विरुद्ध एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। आज दिनांक 28 मार्च 2024 को विशेष न्यायधीश एससी एसटी कोर्ट ने पांचो को एससी बरी किया। जिसमें पुष्पेंद्र गुर्जर और विकास गुर्जर का स्वर्गवास हो चुका है तथा दुष्यंत खटाना, संदीप खटाना, अभिमन्यु खटाना बरी हुए।जिन्होंने अपने अधिवक्ता गणों दुष्यंत त्यागी एवं राम कुमार त्यागी को धन्यवाद करते हुए माननीय न्यायालय का आभार प्रकट किया एवं कहा कि हमें माननीय न्यायालय से न्याय मिलने के लिए पूरा विश्वास था। इस खुशी में उन्हें बधाई देने के लिए युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह गुर्जर एवं ग्राम मांडला से सुनील उर्फ बिट्टू प्रधान, अश्वनी प्रधान,कुलदीप उर्फ़ बिट्टू, विक्रांत,विशांत व अनुपम एडवोकेट के साथ काफ़ी व्यक्ति पहुंचे।