मेरठ: दिनांक 28 मार्च को त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा के तत्वाधान में खरखौदा के बी एस टी फार्म हाउस में त्यागी समाज का विशाल “एकता सम्मेलन “आयोजित किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता आदेश त्यागी खरखौदा ने कहा कि बहन मायावती ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाई देवव्रत त्यागी को टिकट देकर त्यागी समाज पर भरोसा जताया है उसके लिए त्यागी समाज बहन सुश्री मायावती को धन्यवाद देता है मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अशोक त्यागी कैली ने कहा कि त्यागी समाज पूरी ताकत के साथ भाई देवव्रत त्यागी जी को चुनाव में सहयोग करेगा और भाई देवव्रत त्यागी को सांसद बनाकर लोकसभा भेजने में अपना पूरा तन मन धन से सहयोग करेगा।
मुख्य वक्ता चौधरी रमेश चन्द्र त्यागी पूर्व चेयरमैन खरखौदा ने कहा कि समस्त त्यागी समाज एकजुटता के साथ बसपा प्रत्याशी भाई देवव्रत त्यागी के साथ खड़ा है वर्तमान चेयरमैन मनीष त्यागी चेयरमैन खरखौदा ने कहा कि बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी की जीत सुनिश्चित हैं और भाई देवव्रत त्यागी जी भारी बहुमत के साथ लोकसभा पहुंचेंगे। वरिष्ठ नेता ओंकार त्यागी कैली ने कहा कि बसपा प्रत्याशी श्री देवव्रत त्यागी को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिलेगा। देवेन्द्र त्यागी अतराडा ने कहा कि हम लोग सभी बूथों पर यूथ की तैनाती कर भाई देवव्रत त्यागी की जीत को सुनिश्चित करेंगे। प्रदीप त्यागी ग्राम प्रधान बिजौली ने सभा में सभी के हाथ उठाकर भाई देवव्रत त्यागी को भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया। राजपुरा के ग्राम प्रधान श्री कांति त्यागी ने कहा कि समस्त त्यागी समाज का एक-एक वोट भाई देवव्रत त्यागी को ही मिलेगा। अंत में त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा ने बहन मायावती जी को धन्यवाद दिया और साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी किसौला ने कहा कि हम भाई देवव्रत त्यागी को लोकसभा में पहुंच कर बहन सुश्री मायावती को धन्यवाद देंगे ।बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश त्यागी खरखौदा और संचालन उपाध्यक्ष रतीश प्रकाश त्यागी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप त्यागी ने संयुक्त रूप से किया । बैठक में मुख्य रूप से मुनेंद्र त्यागी राजपुरा ,कांति त्यागी राजपुरा, कर्नल अमरदीप त्यागी ,देवेंद्र त्यागी प्रधान अतराडा,अंकित त्यागी खंदावली, सुधीर त्यागी पांची ,जयवीर त्यागी , नरेश त्यागी पांची, डॉक्टर सोनू पांची ,योगेश त्यागी बिजौली ,उमेश त्यागी सबली, देवेंद्र त्यागी बिजौली योगेश त्यागी बिजौली ,कृष्ण त्यागी बिजौली ,शिवम त्यागी खरखोदा, आदेश त्यागी खरखोदा, अजय त्यागी बिजौली ,निशांत त्यागी कौल ,नीरज त्यागी कौल ,नरेश त्यागी खरखोदा, मनीष त्यागी खरखोदा ,मोहित त्यागी खरखोदा, राम रहीस त्यागी खरखोदा, सहित कैली, कब्बटा ,पांची ,खंदावली, बिजौली, कौल,अतराडा,रजपुरा,दोमयी, धनौरा,झीलपुर,खडखडी, चंदपुरा,चंदसारा,बजौट आदि त्यागी बाहुल्य गांवों से बडी संख्या में त्यागी समाज के लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया और भाई बसपा प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया।।
अनुज त्यागी राजसत्ता पोस्ट
8271660000
" "" "" "" "" "